ट्रैक्टर ट्रेलर ट्रक्स

महिंद्रा के हैवी कमर्शियल ट्रैक्टर ट्रेलर भी आपसे करते हैं वही सबसे ज़्यादा मायलेज का वादा. फ्युअल की किफ़ायत के मामले में यह काफी आगे है और चलाने के खर्च के मामले में काफी पीछे.

विशेषताएं, विवरण, उपयोगिताएं तथा विशेष गुण (यूएसपीज़):

प्रत्येक ऑटोमोटिव डिलीवरी के साथ सुनिश्चित अतिरिक्त बचत:

महिंद्रा के ट्रैक्टर ट्रैलर्स में मौजूद mPOWER स्विच इसे पूरे लोड्स के साथ ढुलाई के समय हैवी मोड में चलाने का विकल्प प्रदान करते हैं जबकि भारी लोड के साथ ढलान से उतरने समय आप टर्बो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर जब बिना किसी लोड के ट्रैक्टर ट्रेलर्स को चला रहे हों तो लाइट मोड पर चला कर अधिकतम कार्यक्षमता पा सकते हैं.

आसानी से कंटेनर्स ले जाइए और ज़्यादा फ्युअल बचाइए:

महिंद्रा एचसीवी के ट्रैक्टर ट्रेलर ट्रक्स में है 7.2 लीटर वाला mPOWER फ्युअल स्मार्ट इंजन, शानदार डिस्प्लेसमेंट और बढ़िया रिज़र्व क्षमता के साथ. यह इंजन, मल्टी-मोड स्विचेज के कॉम्बिनेशन के साथ बेजोड़ परफॉर्मेन्स दिलाता है. यह आपकी पावर, पिकअप या पुलिंग क्षमता की बदलती ज़रूरतों को पूरा करते हुए मायलेज का पूरा ख्याल रखता है.

ज़्यादा आराम, ज़्यादा फेरे:

महिंद्रा के ट्रैक्टर ट्रेलर्स ट्रक्स बनाए गए हैं सुरक्षित, थकान-रहित ड्राइविंग के लिए, जिससे ड्राइवर्स को सफर के दौरान बार-बार रूकने की ज़रूरत नहीं महसूस होती है, कम समय में ज़्यादा रास्ता तय होता है और काम बेहतर समय में पूरा होता है. इसके चौड़े विंडशील्ड तथा बड़े रियर-व्यू मिरर्स बढ़िया विजिबिलिटी दिलाते हैं और इसका एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तेज रफ्तार में भी ब्रेक पर अचूक नियंत्रण को सुनिश्चित करता है.

उपयोगिताएं:

ट्रैक्टर ट्रेलर ट्रक्स जैसी हैवी कमर्शियल वाहनों का कंस्ट्रक्शन सामग्री, मशीनरी, स्टील, मार्बल की ढुलाई के लिए और कंटेनर्स, ऑटो तथा टू-व्हीलर कैरियर्स, ऑयल व गैस टैंकर्स के रूप में अतिउत्तम तरीके से किया जाता है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

महिंद्रा के ट्रैक्टर ट्रेलर ट्रक की जीवीडब्ल्यू क्षमता 39500 किलो, 4500 किलो, 5500 किलो है.

एक ट्रैक्टर ट्रेलर एक बड़ा ट्रक होता है जिसके दो हिस्से होते हैं एक ट्रैक्टर और एक ट्रेलर, जिन्हें मेटल बार्स के द्वारा जोड़ा गया होता है.

महिंद्रा ब्लेजो X 40 ट्रैक्टर ट्रेलर भारतीय मार्केट में रु. 29.34 लाख की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है.

“ट्रैक्टर ट्रेलर”और “18 व्हीलर”दोनों ही एक सेमी-ट्रक तथा इसके ट्रेलर का कॉम्बिनेशन होते हैं. साथ मिलकर वे ट्रैक्टर यूनिट की रचना करते हैं, जिसे 18-व्हीलर भी कहते हैं क्योंकि एक वाहन में पहियों की संख्या इतनी होती है.

महिंद्रा ब्लेजो X 55 ट्रैक्टर ट्रेलर. इस ट्रेलर ट्रक 7200CC की पावर, mPOWER 7.2 लीटर फ्युअल स्मार्ट इंजन से युक्त है जो कि 274 हार्स पावर 1050 Nm टॉर्क के साथ जबरदस्त परफॉर्मेन्स दिलाता है.