8

अपने ‘राइज’ के फलसफे को चरितार्थ करते हुए महिंद्रा ट्रक एवँ बस ने भारतीय ट्रक ड्राइवर समुदाय पर प्रकाश डालने के लिए सारथी अभियान का शुभारम्भ किया है. यह अनोखा सीएसआर प्रकल्प न सिर्फ ट्रक ड्राइवरो को बल्कि उनके परिवारो को भी सहयोग करता है. सारथी अभियान का पहला चरण मशहूर दिल छूने वाले स्कॉलरशिप प्रोग्राम से शुरु हुआ. जो ट्रक ड्राइवरो की बेटियो को दी गई. जिसमें 10वी पास करके आगे पढ़ाई करने वाली प्रतिभावान बालिकाओ को रु. 10,000 की स्कॉलरशिप दी गई. यह पहल उन तमाम ट्रक ड्राइवरो को एक तरह से हमारा नमन है, जिन्होने मुश्किल हालात का सामना करनेके बावज़ूद अपनी बेटियो को पढ़ाया. लेकिन ये तो सिर्फ़ शुरुआत है. सारथी अभियान के साथ हम इस सफर को जारी रखते हुए ट्रक ड्राइवरो का ख़याल रखने का संकल्प पूरा करेंगे.

7

आशा से बेहतर प्रदर्शन. ये एक ऐसा दर्शन है जो महिंद्रा एंड महिंद्रा को एक नए युग में ले आता है. एक ऐसा युग जो भारतीय परिवहन को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयाँ छूने में मदद करे. इसी दर्शन के चलते हमने महिंद्रा ट्रांस्पोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड्स की शुरुआत की है. यह अवार्ड्स उन लोगो के लिए है, जिन्होने भारतीय ट्रक जगत में योगदान दिया है, और जो बेहतर प्रदर्शन, उत्कृष्टता, नवोन्मेष और बदलावकारी नेतृत्व को मान्य व सम्मानित करते हैं. यह फोरम सालभर उत्कृष्टता और उल्लेखनीय प्रदर्शन दिखाने के लिए है और सम्पूर्ण उद्योग को प्रेरित करने वाले मानक तय करता है. अधिक जानकारीके लिए महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड्स वेबसाइट पर पधारिए.  Mahindra Transport Excellence Awards

6

युवाओ को ट्रांसपोर्ट उद्योग में आने के लिए प्रोत्साहित उन्हे सशक्त बनाकर करके सकारात्मक बदलाव का एजेंट बनना महिंद्रा ट्रक एवँ बस का लक्ष्य है.

इन उद्देश्यो को पूरा करने के लिए हमने MPOWER नामक एक प्रोग्राम सोचा और बनाया है- युवा ट्रांसपोर्ट उद्यमियो के लिए एक प्रबंधन विकास कार्यक्रम. वह प्रतिस्पर्धी उद्योग के लिए अच्छे से तैयार हो और साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसके लिए हमने इंडियन इंस्टीट्युट ऑफ मैनेजमेंट , अहमदाबाद (IIM-A), इंडियन मेरिटाइम युनिवर्सिटी (IMU) और अनंतारा सॉल्युशंस प्रा.लि. जैसे अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठित संस्थानो को नॉलेज पार्टनर्स बनाया है.

5

यह एक सामूहिक लर्निंग प्रोग्राम है जो भारतीय ट्रकिंग उद्योग के अनुभवियो (मेंटर्स) को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है. इस मंच पर उद्योग जगत के अनुभवी लोग परिवहन के विषय पर अन्य फ्लीट मालिको, निष्णात प्रोफेशनल्स के साथ अपना दृष्टिकोण रखते हैं और IIM--A फेकल्टी के साथ चर्चा करते हैं व ट्रांसपोर्टरो की अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन करते हैं.

4

हमारा मानना है कि जब तक अमल ना की जाए शिक्षा पूरी नहीं होती. MPOWER वॉर रूम के पीछे भी यही सोच है. इस प्रोग्राम के जरिए सहभागी प्रस्तुति दे सकते हैं कि उन्होने अपनी MPOWER लर्निंग को कैसे प्रयोग किया और अपने पारिवारिक ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाया. यह प्रोग्राम सहभागियो को एक दूसरे के अनुभवो से सीखने और आपस में सम्बंध बनाने का मौका भी देता है. यह भी IIM·A के सहयोग से आयोजित किया जाता है. अब तक वॉर रूम के तीन संस्करण हो चुके हैं जिस में करीब 66 सहभागी रहे.

3

यह अपनी तरह की अनोखी पहल है, जिस में ग्राहको को महिंद्रा के अत्याधुनिक चाकण प्लांटकी की अनूठी सैर का मौका दिया जाता है. ताकि वह सम्पूर्ण ट्रक निर्माण प्रक्रिया, टेक्नोलॉजी और क्वालिटी कंट्रोल देख सके जो महिंद्रा के ट्रक और दमदार प्रदर्शन वाली मशीने बनने में सच में होती है.

पंजीकृत कार्यालय

पंजीकृत कार्यालय

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

अपोलो बंदर, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र 400001।

मुख्य कार्यालय

महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन

महिंद्रा टॉवर, 5वीं मंजिल, विंग 4 प्लॉट नंबर ए/1, चाकन इंडस्ट्रियल एरिया फेज IV, पोस्ट - निघोजे चाकन, ताल खेड़, जिला। -पुणे, महाराष्ट्र। पिन 410 501।

टेलीफोन

1800 315 7799 (मिस कॉल)
1800 200 3600 (टोल फ्री)

ईमेल

[email protected]
[email protected]