Mahindra Truck and Bus

महिंद्रा ट्रक एवँ बस डिविजन के बारे में

महिंद्रा ट्रक एवँ बस डिविजन 20.7 बिलियन युएस डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप की एक सम्पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कम्पनी है और उसका अंग है. यह इंटीग्रेटेड ट्रकिंग समाधान की सम्पूर्ण लाइन प्रदान करता है. विभिन्न कार्यो के लिए ख़ास तौर से डिजाइन किए ट्रक बनाकर और चाहे जो भी कारोबारी ज़रूरत हो उसमें उम्मीद से ज़्यादा प्रदर्शन करके कम्पनी ने पर्फोर्मेंस को नई बुलंदी दी है. उच्च पर्फोमेंस वाले वाहनो, सचेत आफ्टर सेल्स सर्विस, एक्स्टेंडेड वॉरंटी और कई अन्य ब्रांड फायदो के साथ महिंद्रा ने भारतीय ट्रक उद्योग में नया बेंचमार्क स्थापित किया है.

महिंद्रा ट्रक एवँ बस इंटीग्रेटेड समाधानो की सम्पूर्ण लाइन प्रदान करता है, जो ग्राहको को त्वरित टर्न अराउंड समय और भरोसे के साथ हर पहलू में महिंद्रा की उत्कृष्टता के आश्वासन का फायदा देते हुए लाभ कमाने में मदद करता है. एचसीवी उत्पाद रेंज ‘Made in India, Made for India' के दर्शन के साथ भारतीय ज़रूरतों के लिए इंजीनियर्ड की गई है. एचसीवी सेगमेंट में महिंद्रा ट्रक और बस डिविजन 52,000 से अधिक ट्रक सडको पे उतारने का आंकड़ा छू चुका है. कम्पनी 3.5 टन GVW से लेकर 55 टन GVW तक के कमर्शियल वाहन बाज़ार के हर सेगमेंट को पूरा करनेकी प्रक्रिया में है, जिस में कार्गो और विशेष लोड प्रयोगो की विभिन्न ज़रूरते पूरी करने वाले विभिन्न वैरिएंट हैं. मीडियमऔर हैवी कमर्शियल वाहनो की नई रेंज का उत्पादन चाकन के नए ग्रीन फील्ड प्लांट में हो रहा है. यह प्लांट 700 एकड़ में फैला है और रु. 4,000 करोड़ से अधिक का निवेश करके इसे शुरु किया गया है. यहाँ महिंद्रा के अन्य उत्पाद भी बनाए जाते हैं. यह महिंद्रा ग्रुप को एक समन्वित निर्माण सुविधा के फायदे देता है. कम्पनी 6 साल या 6 लाख किमी की ट्रांस्फरेबल वॉरंटी देती है. जो कि इस उद्योग में पहली और बहुत किफ़ायती AMC है. साथ ही कम रखरखाव खर्च और दमदार बीमा पैकेज MCOVER.

LCV सेगमेंट में महिंद्रा ट्रक एवँ बस डिविजन का का बाज़ार शेयर 9.4% है. पहले से ही सडक पर 2,00,000 से अधिक वाहनो के साथ पूरे भारत में अपनी स्थिति को मज़बूत करने के लिए यह तैयार है. LCV रोड व्हीकल और बसो की सम्पूर्ण रेंज का उत्पादन ज़हीराबाद में महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. की फेसिलिटी में होता है. महिंद्रा ट्रक और बस तेज़ी से अपना आफ्टर सेल्स सर्विस एवँ स्पेअर्स नेटवर्क फैला रहा है, जिस में फिलहाल 100 तो 3S डीलरशिप, 193 अधिकृत सर्विस सेंटर, 39 M-Parts प्लाज़ा और 2,000 से अधिक नेटवर्क पॉइंट्सपर स्पेअर्स का नेटवर्क है ताकि महत्वपूर्ण ट्रकिंग मार्गो पर ग्राहको को बेहतरीन सपोर्ट मिल पाए. कम्पनी के पास भारत की पहली बहु-भाषी 24X7 हेल्पलाइन NOW है. जिस में ग्राहको और ड्राइवरो को त्वरित सपोर्ट प्रदान करने हेतु टेक्नीकल एक्सपर्ट तैनात हैं. इस सपोर्ट नेटवर्क की पहुंच और और तत्परता को NOW मोबाइल सर्विस वैन और मोबाइल वर्कशॉप्स और भी धारदार बनाते हैं.

हमारा लोकेशन:

उच्च प्रदर्शन वाले महिंद्रा ट्रक के पीछे खड़ा है उतना ही मज़बूत सर्विस नेटवर्क. महत्वपूर्ण ट्रकिंग मार्गो पर आपकी बेहतर पहुंच के लिए हमारे 2900 से अधिक सर्विस पॉइंट्स हैं.

उनका नक्शा यहाँ देखें:

http://www.now24x7.com/

 

यहाँ लिखें:

[email protected]

एक्सपर्ट से बात करें:

Expert on Call
पंजीकृत कार्यालय

पंजीकृत कार्यालय

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

अपोलो बंदर, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र 400001।

मुख्य कार्यालय

महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन

महिंद्रा टॉवर, 5वीं मंजिल, विंग 4 प्लॉट नंबर ए/1, चाकन इंडस्ट्रियल एरिया फेज IV, पोस्ट - निघोजे चाकन, ताल खेड़, जिला। -पुणे, महाराष्ट्र। पिन 410 501।

टेलीफोन

1800 315 7799 (मिस कॉल)
1800 200 3600 (टोल फ्री)

ईमेल

[email protected]
[email protected]