APOLLO CV AWARDS

पुरस्कार और सम्मान

महिंद्रा ट्रक एवँ बस द्वारा जीते गए पुरस्कारों और सम्मानो में से कुछ निम्नांकित हैं:

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2020

2020 की शानदार शुरुआत! अपोलो-सीवी अवार्ड्स 2020 में महिंद्रा ट्रक एवँ बस को सबसे बड़े ‘CV of the year award’ सहित 5 अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. इस विजय को सम्भव बनाने के लिए सतत सहयोग करने वाले सभी ग्राहको का आभार.

1. सीवी ऑफ द इयर- MAHINDRA FURIO

2. स्पेशल एप्लीकेशन सीवी ऑफ द इयर- MAHINDRA FURIO 12 REEFER

3. आईसीवी कार्गो कैरियर ऑफ द इयर- MAHINDRA FURIO 14

4. एचसीवी टिपर ऑफ दा इयर- Mahindra BLAZO X 28

5. एचसीवी प्राइम मूवर ऑफ द इयर- Mahindra BLAZO X 55

Image

व्हाइट पेज इंडिया अवार्ड्स 2019

वर्ष 2019 में हमें पहला अवार्ड व्हाइट पेज इंडिया अवार्ड्स में मिला, जिस में अभिनवन, टिकाऊपन, विकास, और विश्वास के लिए Mahindra BLAZO को भारत का सबसे प्रशंसित ट्रक ब्रांड के रूप में सम्मानित किया गया.

Image

IAMAI 2019

Digital Publishing - Truck Driver Driven Festival Campaign में Most Consistent Excellene के लिए महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने ब्रोंज़ जीता.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2019

महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने पुन: अपोलो सीवी अवार्ड्स जीता! Mahindra BLAZO X 37 Pusher Axle को ‘'HCV Rigid Cargo Carrier of the Year” माना गया. यह अवार्ड हमारे सीईओ श्री विनोद सहाय ने डॉ. वेंकट श्रीनिवास के साथ प्राप्त किया.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2019

हमें ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि अपोलो सीवी अवार्ड्स 2019 में #MahindraTruckAndBus ने हमारे मुकुट में एक और मणि जोड़ दिया. जिस में Mahindra Tourister COMFIO को 'People Mover of the Year Award! का सम्मान मिला. आपकी सराहना के लिए आभार.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2017

महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने फिर से अपोलो सीवी अवार्ड जीता! इस बार 25 टनर को 'CV and HCV of the Year’ का सम्मान मिला. और सडक पर दमा दिखाने वाला हमारे ट्रक्स का पर्फोर्मेंस और आपका सहयोग ही है, जिसने इस जीत को सम्भव बनाया.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2015

महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन को अपने TRUXO 37 के लिए 'HCV Rigid Cargo Carrier of the Year’ मिला है. इस जीत के साथ ही हमने प्रतिष्ठित अपोलो सीवी अवार्ड्स में लगातार पांच बार जीत का रिकॉर्ड बनाया है. ये हमारी ट्रको के बार-बार उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है. इसलिए आप महिंद्रा ट्रक ख़रीदते समय सिर्फ़ कोई ट्रक नहीं, बल्कि आपको उम्मीद से ज़्यादा फर्फोर्मेंस देनेवाला मशीन खरीदते हैं.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2014

लगातार चौथे वर्ष महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने प्रतिष्ठित अपोलो अवार्ड्स जीता. और इस जीत के पीछे ट्रक था Mahindra’s TORRO 25; जिसने ‘HCV- Cargo Carrier of the Year’ अवार्ड जीता. महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन के हर कर्मचारी के समर्पित प्रयासो और हमारे सभा ग्राहको के विश्वास के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि सम्भव नहीं थी. बेहतर पर्फोर्मेंस की ये सतत यात्रा चलती रहे, चलती रहे.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2013

लगातार तीसरे वर्ष महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने प्रतिष्ठित अपोलो अवार्ड्स जीता. इस बार TORRO 31 Haulage Tipper को 'Tipper of the Year’ का सम्मान मिला. सडको पर दम दिखाने में हमारे ट्रक्स का पर्फोर्मेंस मदद करता है, वहीं आपका सहयोग हमें विजयश्री दिलाता है.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2012

अपोलो सीवी अवार्ड्स के 2012 संस्करण में महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने एक नहीं, बल्कि दो दो प्रतिष्ठित अवार्ड जीते. TRACO 40 - Prime Mover ने ‘HCV of the Year’ सम्मान जीता, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. - महिंद्रा ट्रक एवँ बस डिविजन के डायरेक्टर तथा प्रेसिडेंट- AFS, M&M डॉ. पवन गोयनका ने प्रतिष्ठित ‘CV Man of the Year’ का सम्मान जीता. सम्पूर्ण महिंद्रा एंड महिंद्रा लि.- ट्रक एवँ बस डिविजन टीम की ओर से यह अवार्ड नंदू खंडारे और जिम पीरी ने प्राप्त किया.

Image

अपोलो सीवी अवार्ड्स 2011

अपोलो सीवी - Commercial Vehicle Awards 2011 में महिंद्रा के ट्रक एवँ बस डिविजन ने 'CV of the Year' का सम्मान जीता. इसके अलावा, कम्पनी ने अपने TRUXO 25 ट्रक के लिए 'HCV Truck of the Year (Rigid)’ भी जीता. ये अवार्ड्स महिंद्रा एंड महिंद्रा लि.- ट्रक एवँ बस डिविजन टीम के डॉ. पवन गोयनका के साथ श्री नलीन मेहता एवँ अन्य सदस्यो ने प्राप्त किए.

पंजीकृत कार्यालय

पंजीकृत कार्यालय

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड

अपोलो बंदर, कोलाबा, मुंबई, महाराष्ट्र 400001।

मुख्य कार्यालय

महिंद्रा ट्रक और बस डिवीजन

महिंद्रा टॉवर, 5वीं मंजिल, विंग 4 प्लॉट नंबर ए/1, चाकन इंडस्ट्रियल एरिया फेज IV, पोस्ट - निघोजे चाकन, ताल खेड़, जिला। -पुणे, महाराष्ट्र। पिन 410 501।

टेलीफोन

1800 315 7799 (मिस कॉल)
1800 200 3600 (टोल फ्री)

ईमेल

[email protected]
[email protected]